बिजली उपभोक्ता एवं किसान द्वारा नादन कनिष्ठ अभियंता के ऑफिस का घेराव
दिवाकर पांडेय
नादन बस्ती के बिजली उपभोक्ता एवं किसान द्वारा नादन कनिष्ठ अभियंता के ऑफिस का घेराव किया गया साथ ही अपनी मांगों का लिखित में ज्ञापन दिया गया, बिजली विभाग के अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा अगर तीन दिन के अंदर बिजली कटौती लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण न किया गया तो नादन सब स्टेशन में तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन समस्त किसान एवं बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा,जिसकी जानकारी नादन देहात थाना बिजली विभाग के डी एई जेई मैहर एसडीएम को लिखित में जानकारी दी गई है किसानो की परेशानी सबसे बड़ी धान की रोपाई कैसे करें बारिश न होना ऊपर से बिजली कटौती होना विकट समस्या का पर्याय बनता जा रहा है|