तेज रफ्तार एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकराई, ड्राईवर बाल-बाल बचा, नशे या नींद में था ड्राईवर लोगों ने बाहर निकला..
विनय गुप्ता जिला ब्यूरो
छतरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ जहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गई जिसका आगे वाला हिस्सा ट्राले में जा घुसा और पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पर गनीमत यह रही कि एम्बुलेंस पायलेट/ड्राईवर अमित बाल-बाल बच गया और मामूली चोटिल हुआ है।
एम्बुलेंस की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है हादसा कितना भयानक रहा होगा। प्रत्यक्षदर्शियों और ड्राईवर को बचाने वालों का आरोप है कि ड्राईवर नींद या नशे में रहा जिससे यह हादसा हुआ।
घटना छतरपुर महोबा NH रोड हमा निवारी के बीच की है। स्थानीय लोगों और ट्रक ड्राइवरों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया। तो वहीं जानकारी लगाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।