मुलताई,भैंसदेही,घोड़ाडोंगरी एवं नगर परिषद बैतूलबाजार -चार नगरीय निकायों में आम निर्वाचन की मतगणना 20 जुलाई को
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल-नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले के चार नगरीय निकायों नगर पालिका परिषद मुलताई, नगर परिषद भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी एवं नगर परिषद बैतूलबाजार की मतगणना 20 जुलाई को प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमपी बरार से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद मुलताई की मतगणना 20 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई के कक्ष क्रमांक 16 एवं 17 में की जाएगी। इसी तरह 20 जुलाई को ही नगर परिषद भैंसदेही की मतगणना तहसील कार्यालय भैंसदेही के मीटिंग हॉल, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की मतगणना उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी के कक्ष क्रमांक 1, 2 एवं 3 तथा नगर परिषद बैतूल बाजार की मतगणना कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार के कक्ष क्रमांक 01 एवं 02 में की जाएगी।