शिवम गौतम संग अनुराग मिश्रा ने मां शारदा मंदिर में दान की 3 व्हीलचेयर
दिवाकर पांडेय
मैहर:- मानवता की मिसाल पेश करते हुए विहिप के विभाग संयोजक अनुराग मिश्रा ने समाजसेवी शिवम गौतम के साथ मां शारदा मंदिर जाकर 3 व्हील चेयर माई के दरबार में दान किया। अब जगत जननी मां शारदा के दरबार में वृद्ध और दिव्यांग जनों को भी माई के दर्शन आसानी से हो सकेंगे इसके लिए अनुराग मिश्रा ने व्हीलचेयर की व्यवस्था करते हुए मां शारदा के मंदिर में भेंट किया है, जिससे वयोवृद्ध और दिव्यांगजन जो चल नहीं सकते हैं वह भी मां के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। श्री अनुराग ने कहा कि मैहर मां शारदा धाम 52 शक्तिपीठों में एक है जहां रोजाना लाखों श्रद्धालु आते हैं उनमें से कई वृद्ध और दिव्यांगजन जो शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं वह भी मां के दरबार में पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए उनकी सुविधा के लिए मां के चरणों में व्हीलचेयर दान कर सामाजिक कार्य किया हूं। आपको बता दें कि अनुराग मिश्रा निरंतर सेवा भाव एवं सामाजिक व धार्मिक कार्य करने में सक्रिय हैं। यह हर वर्ष नवरात्रि में मां शारदा के दरबार में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क परामर्श से लेकर ठंडा प्याऊ जल खोल लोगों की सेवा करते हैं। इस अवसर पर मां शारदा प्रबंधक समिति के कर्मचारी मौजूद रहे ।