श्रावण के पहले सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
रविकांत चतुर्वेदी
देवेन्द्रनगर क्षेत्र के लोगों ने लंबी-लंबी लाइनों में कतारबद्ध होकर अपने अराध्य देव का बेल पत्र, धतूरा, दूध व गंगाजल से अभिषेक किया। मंदिरों में पूजा-अर्चना कर महिलाओं ने व्रत रखे । इस दौरान शिवालयों पर श्रावण के पहले सोमवार को नगर के शिवालयों को फूल-मालाओं और इलेक्ट्रिक लाइटों से मंदिरों को सजाया गया।
सोमवार सुबह पांच बजे से मंदिरों में अपने अराध्य देव का अभिषेक करने के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे। नगर के झिरियन मंदिर कृषि मंडी स्थित मंदिर, श्रीराम मंदिर एवम ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों वा इत्यादि मंदिरों पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही लंबी लाइन रही और श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भगवान आशुतोष का अभिषेक किया।
अन्य सभी मंदिरों में भी पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का बेल-पत्र, धतूरा, दुग्ध और गंगाजल के साथ ही पंचामृत से अभिषेक किया गया।