मंडला जिले के जिला पंचायत चुनाव में सर्वाधिक मतो से विजय प्रत्याशी के द्वारा निकाला गया विजय जलूस
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से श्रीमती कोशल्या मारवी ने लगभग 11000 वोटो से शानदार जीत हासिल की है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कौसल्या मरावी ने अपने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। व घुघरी बस स्टैंड में रानी दुर्गावती की आदमकद प्रतिमा में माल्यर्पण कर कहा कि यह जीत हमारे सम्मनिय मतदाताओं की है।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कोशल्या मारवी छेत्र के लोगो को विस्वास दिलाया कि और कहा की छेत्र के सम्मनिय मतदाताओं ने विकास को लेकर मुझ पर विस्वास कर विजयी दिलाई है ,जब में जनपद अध्यक्ष रही उस समय भी मेरे द्वारा छेत्र में अनेको विकास कार्य किये गए थे उन्हें हमारी छेत्र की जनता ने भुलाया नहीं है।जिसका परिणाम सामने है और उसी जनता ने जिला पंचायत के लिए पुनः चुना है।
हमारे छेत्र की सम्माननिय जनता मतदाताओं ने जो विस्वास किया उस पर में खरा उतरने की पूर्ण कोसिस करूंगी ।जनता के विस्वास के साथ क्षेत्र के विकास के लिए सदा कार्य करूंगी।
कोशल्या मारवी नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य