सुखतवा नदी पर बनाया अस्थाई पुल बहा – लगी वाहनों की लंबी कतार
मनोहर
एनएच -69 का ग्रहण टलने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर नेशनल हाइवे पर यातायात बंद हो गया है। आज सुबह सुखतवा नदी पर बनाया गया अस्थाई पुल एवं एप्रोच रोड का कुछ हिस्सा बह जाने से नागपुर भोपाल का संपर्क टूट गया है । वही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
बता दे कि अंग्रेजों के द्वारा बनाया गया सुखतवा पुल 139 चक्के वाले भारी भरकम ट्राले के निकलने से टूट गया था । जिसके कारण यह मार्ग बंद हो गया था । मार्ग को चालू करने के लिए यहां पर अस्थाई पुल बनाया गया था । जिससे नेशनल हाईवे 69 का यातायात शुरू हो गया था । अब अस्थाई पुल के डैमेज होने के कारण फिर भोपाल नागपुर मार्ग बंद हो गया है ।