मतदाता का गजब खेला -आमला -18 में भाजपा -8 कांग्रेस – 8 और निर्दली 2
राजेश साबले जिला ब्यूरो
आमला नगर पालिका परिषद के परिणाम में मतदाता का गजब का खेला हो गया । यहां 18 वार्डो में भाजपा के 8 और कांग्रेस के भी 8 प्रत्याशी के बीच बराबर का मुकाबला रहा है। यहां इन दोनों ही दलों को 8-8 वार्डों में जीत मिली है। इसके साथ ही 2 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों को भी मौका दिया गया है।