मंडला

राजनीति का अखाड़ा बन गया बस स्टैंड , आरोप प्रत्यारोप का शिकार हुए बस स्टैंड

Scn news india

योगेश चौरसिया 

ये कैसा विकास विधायक के गाँव का बस स्टैंड दलदल में तब्दील

मंडला अगर जिले में विकास की बानगी देखनी हो तो जिले के घुघरी जनपद पंचायत में देखने को मिल सकती है जंहा घुघरी का मुख्य बस स्टैंड आज कीचड़ युक्त हो दल दल में तब्दील हो चुका है सेंकडो ग्रामों के लोगों के लिए मुख्य केंद्र बना घुघरी मुख्यालय बहुत बड़ी समस्या का केंद्र बन गया है और सुनने देखने वालों ने अपनी आंख और कान बंद किये बैठे हम बतादें आपको कि वर्तमान में बिछिया विधानसभा में घुघरी से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा हैं ईनके पहले बीजेपी से पंडित सिंह धुर्वे विधायक थे उनके पहले भी स्थानीय नारायण सिंह पट्टा ही थे और ये घुघरी में बस स्टैंड के फरसीकरण की मांग वर्षों से चली आ रही है।

परन्तु न तो पंचायत को मतलब और न ही पूर्व ओर वर्तमान विधायक को जनता स्कूली बच्चे आने जाने वाले राहगीर सभी को रोजाना कीचड़ से दो चार होना पड रहा जब हमने वर्तमान विधायक नारायण सिंह पट्टा से ईस विषय पर बात की तो उन्होंने पहले तो काम्प्लेक्स को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है बताया और सीधे सीधे बीजेपी पर अपना ठीकरा फोड दिया
वंही आम जनता तो दोनों को दोष दे रही है आज बीजेपी की सरकार है परन्तु ईसके पहले तो कांग्रेस की थी तब क्यों नहीं बन पाया

 

विधायक नारायण सिंह पट्टा

अनिल पांडे स्थानीय