छतरपुर

छत्रसाल बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी कैम्पस में छात्राओं के बीच चले लात-घूंसे-छात्रा ने निकला चाकू

Scn news india

विनय गुप्ता जिला ब्यूरो  

छतरपुर – महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी कैम्पस में छात्राओं के बीच लात-घूंसे चलने का वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रबंधन ने कारवाही की बात की है। मामला इतना ही नहीं इस दौरान  एक छात्रा ने चाकू भी निकाल लिया था । वीडियो में 3 छात्राएं एक छात्रा को पीटते हुए नजर आ रही हैं। पिट रही छात्रा मारने वालों को गालियां दे रही है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी बीचबचाव करता नजर आ रहा है। यूनिवर्सिटी ने इस घटना की जांच के लिए अनुशासन समिति को निर्देशित किया है। अनुशासन समिति की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

कुलसचिव जेपी मिश्रा ने बताया कि हमने अनुशासन समिति को मामले की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जैसे ही जांच होगी, हम रिपोर्ट को पुलिस के हवाले कर कार्रवाई के लिए लिखेंगे।