मंडला

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचित प्रत्याशी जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र

Scn news india

ओमकार पटेल 

मंडला:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को सारणीकरण के पश्चात जिला पंचायत मंडला के सदस्य पद के लिए प्रत्याशी अंतिम रूप से निर्वाचित हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेमरखापा शिक्षा परिसर में निर्वाचित प्रत्याशियों को मंच से प्रमाण-पत्र प्रदान किए। निर्वाचित प्रत्याशियों में निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-1 से शैलेष मिश्रा (भोले भैया)/अश्वनी मिश्रा, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-2 से संदीप सीताशरण सिंह/स्व. श्री सीताशरण सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-3 से शकुन जंघेला/बुद्धूलाल जंघेला, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-4 से रामप्यारी/दिलीप, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-5 से डॉ. संजय कुशराम/ज्ञानचंद, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-6 से इंजीनियर कमलेश तेकाम/श्री हरनाम सिंह तेकाम, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-7 से सावित्री धूमकेती/तुलसीराम धूमकेती, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-8 से शिव पूषाम/गिरिजा, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-9 से गीता बाई/स्व.श्री बाल सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-10 से कौशल्या मरावी/श्री घन्सूलाल मरावी, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-11 से श्रद्धा छोटू जैन/प्रजय जैन, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-12 से शालिनी साहू/प्रभात, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-13 से जगत सिंह मरावी/गुलाब सिंह मरावी, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-14 से भूपेन्द्र वरकड़े/ताम सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-15 से पुष्पा मरकाम/स्व. बीरन सिंह तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-16 से ललिता धुर्वे/मंगल सिंह धुर्वे निर्वाचित हुए हैं।