बैतूल,मुलताई, आठनेर, शाहपुर एवं सारनी में शासकीय कॉलेजों में यूथ महापंचायत की स्क्रीनिंग 16 जुलाई को
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल-प्रदेश की पावन धरा पर जन्में वीर सपूत चन्द्रशेखर आजाद 116वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय यूथ महापंचायत के लिए 16 जुलाई को प्रात: 9 बजे से शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल, शासकीय महाविद्यालय मुलताई, आठनेर, शाहपुर एवं सारनी में स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी।
स्क्रीनिंग सेंटर पर युवा पंचायत के लिए केवल ऑनलाइन पंजीयन करने वाले युवा विद्यार्थियों (15 से 29 आयु वर्ग) के लिए पंजीयन की छाया प्रति एवं आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर पहुंचना अनिवार्य है। चयनित छात्र 18 जुलाई को शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल में प्रात: 9 बजे से आयोजित होने वाली जिला यूथ महापंचायत में सहभागिता हेतु उपस्थित होंगे।