संघर्ष समिति ने कलेक्टर सहित क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद को प्रस्तावित कार्यक्रम की दी जानकारी
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी के वैभव को बनाए रखने के लिए सारणी में प्रस्तावित 660 मेगावाट की यूनिट एवं पाथाखेड़ा प्रस्तावित खदान शीघ्र खोलने के संबंध में सारणी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 21,22 ,23 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी एवं बैठकों की प्रोसिडिंग पत्र के माध्यम से प्रेषित की
सारणी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अरविंद सोनी ,संचालक अखिलेश तिवारी, समिति के सह संचालक शब्बीर भाई, वरिष्ठ व्यापारी पप्पू मंसूरी एवं क्षेत्र के जाने-माने कलाकार दिलीप बारस्कर ने बताया कि इस सत्याग्रह को टेंट एसोसिएशन एवं कलाकार एकता मंच ने भी अपना अपना समर्थन दे दिया है
समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन नगरवासी एवं ग्रामीण क्षेत्र वासियों से इस सत्याग्रह के लिए संपर्क किया जा रहा है।