आतंकवाद के खिलाफ एवं हिंदुओं की हत्या के विरोध में नगर के हिंदू संगठन ने फूंका पुतला
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
- आतंकवाद के खिलाफ एवं हिंदुओं की हत्या के विरोध में नगर के हिंदू संगठन ने फूंका पुतला
- हिंदू संगठन ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
- हिन्दुओं की नृहश हत्याओं एवं हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अनरगल टिप्पणी करने के विरोध मे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन और फुका पुतला
नैनपुर मंडला
विगत वर्षों से हिन्दु समाज एवं देवी-देवता के खिलाफ अनरगल प्रलाप व हिन्दुओं की नृप्हश हत्याओं की सिलशिला जोरो पर है, जिससे समाज में अक्रोश बढ़ता जा रहा है। ये घटनायें कोई बाहर से आकर नहीं कर रहा है बल्कि वर्षों से साथ में रहने वाले विधर्मी मानसिकता के लोग ही कर रहे हैं, चाहे कमलेश तिवारी (उत्तर प्रदेश) की हत्या हो, कन्हैया लाल (उदयपुर) की हत्या हो उमेश कोल्हे (महाराष्ट्र) की हत्या हो, चंदन गुप्ता (काशगंज) की हत्या हो अंकित सक्सेना (दिल्ली) की हत्या हो, हिना तलरेजा (दिल्ली) की हत्या हो, डॉ पंकज नारंग (दिल्ली) की हत्या हो, इस्पेक्टर सुबोध सिंह (चिंगारवाटी) की हत्या हो, गौरक्षक प्रशांत पूजारी (कर्नाटक) की हत्या हो, प्रीति माथुर ( निजामुद्दीन) की हत्या हो या फिर बंधुप्रकाश पाल का पूरा परिवार (पश्चिम बंगाल) की हत्या हो, ये सिलशिला लगातार चल रहा है।
इसी प्रकार अनेक टीवी डिबेटों में मुस्लिम स्कालर द्वारा हिन्दु देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणियाँ आये दिन सुनने को मिलती है। विगत दिनों तस्लीम रहमानी द्वारा हमारे अराध्य देवता शिव शंकर पर अशोभनीय शब्दावली का प्रयोग किया गया।
विगत दिनों माता काली का भी अपमानजनक पोस्टर एवं महुआ मोईत्रा द्वारा अपमानजनक टिप्पणी की गई, जिससे ज्ञात होता है कि हिन्दुर्धम एवं हिन्दु समाज के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक सोची समझी कार्यवाही की जा रही है। जिससे समाज में आक्रोश एवं अस्थिरता पैदा हो रही है।
अखिलेश शुक्ला