महिला एसडीएम ने भाजपा के पूर्व विधायक की निकाली हेकड़ी -वीडियो वायरल
मनोहर
उज्जैन शहर के बंगरेड इलाके के लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने की शिकायत पर पहुंची एसडीएम निधि सिंह का भाजपा के पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई की हेकड़ी निकालने का वीडियो वायरल हुआ है। जिस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है।
बताया जा रहा है कि मदन नागर के रास्ते में अवरोध लगाने से पानी घरों में भर रहा है। इस पर एसडीएम अमले के साथ मंगलवार को पानी निकासी के रास्ते में आ रही बाधा हटवाने पहुंची थीं। जब अवरोध हटाया जा रहा था, तभी पूर्व विधायक भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। हालांकि एसडीएम के सामने उनकी एक न चली और उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
मामला उज्जैन का है जहाँ बड़नगर से भाजपा के पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई और एसडीएम निधि सिंह के बीच तू-तड़ाक का VIDEO सामने आया है। एसडीएम पानी निकासी के लिए अवरोध हटवाने पहुंची थीं, तभी वहां पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ आकर काम रोकने को कहा। इसके बाद शुरू हुई बहस तू-तू मैं-मैं तक आ पहुंची और पूर्व विधायक एसडीएम को नौकरी से निकलवाने की धमकी देने लगे। बदले में एसडीएम ने भी कह दिया- जो बने कर लेना, चल दफा हो यहां से…।
बडनगर से पूर्व भाजपा विधायक शांतिलाल धाबाई का एसडीएम ने किया शब्दों से सम्मान…..
भाजपा सरकार में अधिकारियों का जनता और जनप्रतिनिधियो के प्रति ऐसा ही है रवैया… pic.twitter.com/XEnHm2c4J1
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 13, 2022