जनपद पंचायत मंडला के सदस्य पद के लिए निर्वाचित प्रत्याशी
ओमकार पटेल
मंडला -रिटर्निंग ऑफीसर जनपद पंचायत मंडला से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को सारणीकरण के पश्चात जनपद पंचायत मंडला के सदस्य पद के लिए प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचित प्रत्याशियों में निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-1 से श्रीमती पांचो बाई पदम/रामफल, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-2 से शिवदयाल कुलस्ते/दामोदर सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-3 से शम्भू सिंह/स्व. आशाराम सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-4 से अजय पुष्पलता चंद्रवंशी/अजय चंद्रवंशी, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-5 से अजीत भीषम सिहानी/भीषम सिहानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-7 से विनोद चौरसिया/मिट्ठू लाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-8 से अम्बेश्वरी बैरागी/महेश बैरागी, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-9 से संतोष सोनू भल्लावी/स्व. रामलखन भल्लावी, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-11 से श्री रंगीलाल मरावी/श्री मूरत लाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-12 से विमला बाई/पंडित, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-13 से जमना टेकचंद्र पन्द्रो/टेकचंद्र पन्द्रो, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-14 से हरेन्द्र कुमार मसराम/कृष्णलाल मसराम, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-15 से पवन सिंह उईके/स्व. बलदेव सिंह उईके, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-16 से सुमतिया बाई भांवरे/मदन लाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-18 से संदीप सिंगौर (बोरिया वाले)/दिलीप सिंगौर, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-19 से प्रकाश छंगेलाल पटेल/छंगेलाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-20 से सीमा अरूण सिंगौर/अरूण, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-22 से नारायण/उवत, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-23 से आराधना चौरसिया/किशोर, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-24 से अर्चना बाई/उमेश कुमार, निर्वाचन क्षेत्र क्रं.-25 से वंदना चक्रवर्ती/राजाराम चक्रवर्ती निर्वाचित हुए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी जनपद पंचायत मंडला ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से लक्ष्मी परस्ते पति चेतराम परस्ते, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से पुष्पलता पट्टा पति दियाली पट्टा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 से सुनीता परते पति श्री हृदयसिंह परते तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-21 से अनिता पति जयप्रकाश निर्विरोध रूप से जनपद पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं।