बैतूल

काजल नदी खतरे के निशान से ऊपर, कई गांवों का एक दूसरे से संपर्क टूटा

Scn news india

दिनेश इरपाचे चिरापाटला

चिचोली ब्लॉक के ग्राम चिरा पाटला के झिरनाढाना से काजल नदी  लगातार बारिश होने के कारण  खतरे के निशान से ऊपर चल रही है पिछले 24 घंटे से हो रही जोरदार बारिश नदी अपने उफान पर हैं जिसके कारण कई गांव का एक दूसरे गांव से संपर्क टूट गया है। स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं नाही कोई बसों का आवागमन भी बंद है जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है झिराना ढाना काजल नदी के नाम जाना जाता है जो की आज बरसात तेज के कारण उफान में सब झिरना से लोधी ढाना रोड़ का आवा गमन बंद है और नदी का बहाव बहोत तेज बारिश के कारण लोग इधर से उधर नहीं हो पा रहे हैं।