बैतूल

जन अभियान परिषद द्वारा प्रस्फुटन ग्रामों चिरा पाटला में वृक्षारोपण को लेकर चलायाअभियान

Scn news india

दिनेश इरपाचे चिरापाटला

चिचौली -जन अभियान परिषद द्वारा प्रस्फुटन ग्रामों  चिरा पाटला में वृक्षारोपण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हरा भरा हो गांव हमारा जिसके अंतर्गत प्रस्फुटन ग्राम झीरना बन्नू ढाना के अंतर्गत बड़ा देव लोहार ढा ना में पौधों का कई प्रकार के पौधों का रोपण किया गया एवं पौधारोपण मैं आमजन यो ग्रामीण जनों ने पूर्ण सहयोग किया जिसके तहत आम,नीम,जामुन,जाम के पौधों का रोपण किया गया ग्रामीण जन के साथ साथ गांव के समाजसेवी युवा सेवा भाई मनोजधूर्वे,दिनेश इरपाचे, विट्टू धुर्वे, दीनू कुमरे,अमर सिंग,गुरुचरण ,आदि के सहयोग से किया गया कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी भी उपस्थित रहीं जिनके द्वारा सभी ग्रामीण जनों का आभार माना जिन्होंने वृक्षारोपण में सहयोग किया।