नगरीय निकायों के द्वितीय चरण में उत्साहपूर्वक हुआ मतदान कई जगह शाम 5 बजे के बाद भी जारी रहा मतदान
विनय गुप्ता जिला ब्यूरो
छतरपुर जिले के 11 नगरीय निकायों में द्वितीय चरण का मतदान उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। आम निर्वाचन में लोगों ने घरों से निकलकर बड़ी संख्या में मतदान किया। कई मतदान केन्द्रों पर शाम 5 बजे के बाद मतदान जारी रहा।
जिला कण्ट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक नगर परिषद गढ़ीमलहरा में 80.7, चंदला में 79.6, घुवारा में 84.1, बक्स्वाहा में 81.2, बड़ामलहरा में 77.8, बारीगढ़ में 81, बिजावर में 74.6, लवकुशनगर 72.5, सटई में 82.6 और नगर पालिका नौगांव में 67.1 तथा महाराजपुर में 74 प्रतिशत मतदान हुआ।