बैतूल

पौधारोपण व पौधे भेंट कर मनाया जन्मदिवस

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

मानव कल्याण सामाजिक व सांस्कृतिक बहुउद्देशीय संस्था जिला बैतूल के द्वारा ग्राम खतेडा़ कला में सी एच ओ कीर्ति साहू के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पौधें भेंटकर पौधारोपण किया गया। पौधो को पालने की जिम्मेदारी चम्पा मालवीय ने ली। इस अवसर पर निर्मला बोड़खे, ज्योति विश्वकर्मा, मालती चौकीकर, सुधा मालवीय, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनिल साहू, सचिव बाबाराव पाठेकर, सहायक सचिव ओमकार, अमरुते, पंजाब देशमुख, रतन साहू, कुलदीप साहू, देवेश साहू आदि उपस्थित थे l