मंडला

स्कूली छात्रा से रास्ते में रोक गाली-गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला -आरोपी गिरफ्तार

Scn news india

ओमकार पटेल बिछिया 

मंडला – अंजनिया पुलिस चौकी में स्कूली छात्रा से रास्ते में रोक गाली-गलौच करने एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का  मामला सामने आया है।  पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  बीते  दिन करीब 2:00 बजे 12वी की छात्रा स्कूल से घर जा रही थी तो रास्ते मे अहमदपुर गांव के परमानंद साहू ने छात्रा को गली गलोच करते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग की पैसे नहीं मिलने पर छात्रा से मारपीट की  एवं जान से मरने की धमकी दी। उसी दौरान मौके पर पंहुचे छात्रा के पिता एवं राहगीरों के द्वारा छात्रा को बचाया गया. छात्रा के परिवार ने पुलिस चौकी अंजनिया पहुंच कर FIR की, जिसको चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी परमानद साहू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 413/2022 धारा-294,323, 327, 506 341 ipc के तहत मामला पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है आरोपी परमानंद साहू अपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरुद्ध करीब एक दर्जन अपराध पंजीकृत हैं।