जिला पंचायत सी.ई.ओ.ने किया छात्रावास एवं आश्रमों का निरीक्षण
उजेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो
बलौदाबाजार/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सी.ई.ओ.गोपाल वर्मा ने आज विकासखंड पलारी अंतर्गत 7 छाात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होंने पलारी शहर मे स्थित आदिम जाति विकास विभाग के पोस्ट मैट्रिक अनुसुचित जाति कन्या छात्रावास बघेल कालोनी,प्री मैट्रिक अनुसुचित जनजाति बालक छात्रावास बस्ती पारा,प्री मैट्रिक अनुसुचित जनजाति कन्या शिशु मंदिर रोड, प्री मैट्रिक अनुसुचित जाति बालक छात्रावास सतनाम भवन,अनुसुचित जाति कन्या आश्रम सतनाम भवन,पोस्ट मैट्रिक अनुसुचित बालक छात्रावास कुकदा,प्री मैट्रिक अनुसुचित जाति कन्या छात्रावास बलौदाबाजार रोड सहित नव निर्मित छात्रावासो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने छात्रावास के छात्रों से बातचीत की और उनसे भोजन की गुणवत्ता,साफ सफाई और उनकी पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। साथ ही छात्रावास अधीक्षकों को कक्ष में पर्याप्त रोशनी हेतु ट्युब लाईट लगाने, दीवार की मरम्मत् कराने के निर्देश दिए है।।निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत हरिशंकर चौहान, सब इंजीनियर गुलशन गायकवाड,अनीश वर्मा, ए.डी.ई.ओ. मारूतिराव घोड़ेसवार सहित आदिवासी विभाग की अधीक्षक श्रीमती प्रेमिन ध्रुव भी उपस्थित थी।