बैतूल

उर्वरक अमानक घोषित

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 
बैतूल-खरीफ वर्ष 2022 में उर्वरक गुण नियंत्रण के तहत जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चिल्कापुर से नंदवाय कंपनी से लिए गए उर्वरक सि.सु.फा. का लॉट नंबर एनसीएफपीएल/2021-22 सहायक रसायन विशेषज्ञ उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भोपाल में अमानक स्तर का पाया गया है।
पंजीयन प्राधिकारी एवं उप संचालक किसान तथा कृषि विकास श्री केपी भगत ने उर्वरक (नियंत्रण)आदेश 1985 के खंड 26 की धारा-19 (ए) के अंतर्गत उक्त उर्वरक का विक्रय केन्द्रों में उपलब्ध स्कंध की शेष मात्रा का क्रय-विक्रय जिले में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।