scn news india अलर्ट जारी, भारी से अति भारी वर्षा की संभावना scn news india July 11, 2022 Scn news india नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर,जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह,सागर,रतलाम, उज्जैन व देवास जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा एवं गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने की की संभावना है।