चुनावी तैयारियों को लेकर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
विनय गुप्ता
चुनावी तैयारियों को लेकर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च !
एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी संजय बेदिया की संयुक्त टीम निकली सड़को पर !
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर एक्शन में आया प्रशासन !
थाना प्रभारी संजय बेदिया के साथ पुलिस टीम ने किया नगर भ्रमण !
नौगाँव के थाना परिसर से शुरू हुआ फ्लैग मार्च नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए पहुँचा कोठी चौराहा !
नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया बोले नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता !
गरौली चौकी प्रभारी संजय पांडे बोले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना पड़ेगा भारी !
फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी संजय बेदिया , गरौली चौकी प्रभारी संजय पांडे सहित पुलिस की टीमें रही मौजूद !