scn news indiaभोपाल 20 जुलाई तक रहेगी नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता scn news india July 10, 2022 Scn news india मनोहर भोपाल-द्वितीय चरण के नगरीय निकायों के मतदान की मतगणना अब 18 जुलाई के स्थान पर 20 जुलाई को की जायेगी। जिसके फलस्वरुप राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय क्षेत्रो के लिये 18 जुलाई तक लागू की गई आदर्श आचरण संहिता अब 20 जुलाई तक लागू रहेगी।