कन्या शिक्षा परिसर चटुआमार में 12 तक जमा होंगे अतिथि शिक्षकों के आवेदन

Scn news india

ओमकार पटेल 

मंडला -कन्या शिक्षा परिसर चटुआमार मंडला में 2022-23 सत्र के पैनल तैयार करने के लिए अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने अभिलेखों सहित अपने आवेदन 12 जुलाई 2022 सायं 4 बजे तक जमा कर सकते हैं। पैनल मेरिट आधार पर किया जाएगा। अतिथि शिक्षक वर्ग-1 में भौतिकीइतिहासशारीरिक शिक्षा के लिए योग्यता स्नातकोत्तर की डिग्रीबीएड एवं प्रथम श्रेणी से स्नातकोत्तर डिग्रीअतिथि शिक्षक वर्ग-2 में गणितअंग्रेजी के लिए योग्यता प्रथम श्रेणी से स्नातक डिग्री एवं बीएड व डीएड तथा अतिथि शिक्षक वर्ग-3 में पुस्तकालय सहायक के लिए योग्यता बीएलआईबी डिग्री एवं कम्प्यूटर में डीसीए व पीजीडीसीए अनिवार्य हैं। विस्तृत जानकारी प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर चटुआमार से प्राप्त की जा सकती है।