जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 18 से जीते राजा ठाकुर बधाईयों का लगा तांता, राजा भैंया ने मतदाताओं का माना आभार
धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट
भैंसदेही। मतगणना उपरांत मिले रुझानों के अनुसार जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी एवं पूर्व भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्री राजा ठाकुर लगभग 5000 वोटों से जीतने जा रहे हैं। उनकी जीत सुनिश्चित होने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। उनके जीत के समाचार मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके शुभचिंतकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी है तथा बधाईयों का क्रम निरंतर जारी है। जीत की खुशी में उन्हें मिलने आने वालो तथा बधाई देने वालों का निरंतर तांता लगा हुआ है। राजा भैया की जीत से क्षेत्र में खुशी की लहर है।