मंडला

निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही पर उच्च श्रेणी शिक्षक निलंबित

Scn news india

ओमकार पटेल

मण्डला-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने रिर्टनिंग ऑफीसर निवास के प्रतिवेदन के अनुसार अनिल मिश्रा उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला बिसौरा को निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। श्री मिश्रा को पूर्व में निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मंडला में संलग्न किया गया था। संलग्न कार्यालय में अनुपस्थित पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में अनिल मिश्रा उच्च श्रेणी शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मवई नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।