मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार गृह ग्राम में किया मतदान
मनोहर
बुधनी -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार गृह ग्राम जैत (सीहोर) में मतदान किया। पहले उनके छोटे बेटे, पत्नी साधना सिंह, फिर बड़े बेटे ने वोट डाला, इसके बाद CM ने वोट डाला। ग्राम जैत की पंचायत समरस पंचायत है। इस पंचायत के सभी पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। ग्राम जैत से बुधनी जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक -13 से सदस्य का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ है। केवल जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-14 के उम्मीदवार के चुनाव के लिए मतदान हुआ।