अंजनिया विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही से बुझा घर क एकलौता चिराग
ओमकार पटेल मंडला बिछिया
अंजनिया विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही से बुझा घर क एकलौता चिराग बुझ गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नरेनी के पोषक ग्राम छीरपानी, पंडाटोला में अपने ही खेत पर काम करने जा रहे हरजीत भलावी उम्र 17 वर्ष पिता नवल सिंह भलावी नाला पार करते समय विद्युत के टूटे हुए तार में झुलस गया जिससे हरजीत की मौके पर ही मोत हो गई अंजनिया उपथाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मौके की जांच कर मर्ग कायम पीएम करवा कर बाडी को परिजनों को सौंपा,
देखा जाए तो अंजनिया विद्युत विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है किसानों के खेतों में बिजली के खुले तार मात्र 6 या 7 फिट पर ही लटकते नजर आ रहे हैं विगत वर्षों मैं भी इसी लापरवाही के चलते मूक जानवर भी मौत के शिकार हुए हैं लेकिन विद्युत विभाग की जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं बारिश से पहले विभाग के द्वारा मेंटेनेंस के नाम से केवल शासन प्रशासन की मोटी राशि पर किया जाता है बंदरबांट आज एम पी वी विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा छीरपानी के इकलौते चिराग हरजीत व उसके माता-पिता को।