छतरपुर

कलेक्टर-एसपी भारी पुलिस बल के साथ मतदान केन्द्रों का कर रहे भ्रमण*

Scn news india

विनय गुप्ता जिला ब्यूरो 

  • कलेक्टर-एसपी भारी पुलिस बल के साथ मतदान केन्द्रों का कर रहे भ्रमण 
  • त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से जारी है मतदान
    —–

छतरपुर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन में 8 जुलाई तृतीय चरण में नौगांव, लवकुशनगर और बिजावर जनपद क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा संयुक्त रूप से मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिये मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई है।

कलेक्टर-एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण के क्रम में ग्राम तिंदनी, ठठेवरा, सुनाटी और अलीपुरा के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। उन्होंने मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम श्री विनय द्विवेदी, सीईओ एवं विभिन्न थानों के टीआई और पुलिस बल साथ में है। मतदाता किसी भी अपवाह में न आये और क्षेत्र में मतदान के संबंध में घटित के संबंध में निकट के पुलिस थाने सहित जिला नियंत्रण कक्ष पर तुरंत सूचना दें।