कान्हा सीड बाल अभियान शुभारंभ एवं नवनिर्मित वनरक्षक आवास गृह परसामऊ का लोकार्पण

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला – गढ़ी परिक्षेत्र बफर जोन अंतर्गत ग्राम परसामऊ में कान्हा सीड बाल अभियान का शुभारंभ श्रीमान् एस. के. सिंह (भा.व.से.) क्षेत्रसंचालक कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया एवं परसामऊ में बने नवनिर्मित पेट्रोलिंग कैम्प का उद्घाटन शासकीय माध्यमिक शाला परसामऊ की छात्रा कु० सुकवारो मरकाम कक्षा सातवीं एवं क्षेत्रसंचालक महोदय के करकमलों से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्कूल परसामऊ के लगभग 200 छात्र / छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व से संबंधित नारे लगाते हुए शाला प्रांगण से वनरक्षक आवास प्रांगण तक रैली निकालकर हुआ रैली समापन पश्चात् छात्र/ छात्राओं द्वारा सीड को मिट्टी, खाद में मिश्रण कर लगभग 4000 सीड बाल का निर्माण किया, जिसे आगामी समय में वनकर्मियों के द्वारा गश्ती के दौरान राजस्व एवं वनक्षेत्र में पौधा विहीन क्षेत्रों में डालकर रोपण किया जावेगा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रसंचालक महोदय ने अपने उद्बोधन में वन एवं वन्यप्राणियों के महत्व को विस्तृत रूप से बताया तथा छात्र / छात्राओं को वन एवं वन्यप्राणियों के सुरक्षा / संवर्धन हेतु प्रेरित किया। उनके द्वारा यह भी बताया कि सीड बाल तकनीक का उपयोग रोपण हेतु अत्यंत उपयोगी एवं सस्ती एवं सरल विधि है। सामान्य रोपण में जहां 30 से 50 रूपये व्यय होता है वही सीड बाल निर्माण से रोपण में मात्र 5 से 10 रूपये में पौधा तैयार हो सकता है।

कार्यक्रम में संयुक्त संचालक महोदय बफर जोन, उपसंचालक महोदय कोर सहायक संचालक महोदय हालोन, फेन, सिझौरा एवं मलाजखण्ड कान्हा टाईगर रिजर्व के पशुचिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल एवं परिक्षेत्र अधिकारी फेन, मोतीनाला, सूपखार, मुक्की, खापा, समनापुर गढी तथा अन्य स्टॉफ के साथ-साथ शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।