आज मुख्यमंत्री भी बनेगे मतदाता चुनेगे जिला पंचायत सदस्य
मनोहर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, 8 जुलाई को सीहोर जिले के ग्राम जैत में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होना है। उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले के ग्राम जैत की पंचायत समरस पंचायत है। इस पंचायत के सभी पंच और सरपंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं। ग्राम जैत से जनपद सदस्य का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ है। केवल, सीहोर जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 8 जुलाई को मतदान हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान केवल जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतदान करेंगे।