दिव्यांग भी चमत्कार कर जाएगा जो अपनी ताकत को पहचान जायेगा। श्री आशीष कंचन सहायक संचालक शिक्षा विभाग दतिया
मनोहर
दतिया न्यूज
मानव जन कल्याण संस्था द्वारा संचालित मूकवधिरआवासीय विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग मूक वधिर छात्र प्रयांशु तिवारी का जन्म उत्सव माननीय श्री आशीष कंचन जी, शिक्षा विभाग दतिया, के मुख्य अतिथि मे संपन्न हुआ संस्था संचालक सुख सिंह गौतम आदि ने सयुंक्त रूप से दिव्यांग बच्चों का केक काटकर जन्मदिन मनाया। माननीय श्री आशीष कंचन जी शिक्षा विभाग दतिया की ओर से अपनी स्वेच्छा से आवासीय दिव्यांग वृद्धजन के छतरी भेट की गई। एवं फ़ल, मिष्ठान, आदि की व्यव्स्था की गई संस्था में जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़े हर्ष उमंग उल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर अमित कुमार अधीक्षक मूक वधिर आवासीय विद्यालय, श्रीमति राजवती, श्रीमति संगीता तिवारी, कुमारी अर्पिता, मयंक एवं दिव्यांग वृद्ध जन आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने बात रखी दिव्यांग बच्चों को हर सम्भव मदद करना यह जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए दिव्यांग बच्चों को हर सम्भव मदद करते रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार गौतम अधीक्षक द्वारा किया गया तथा दिव्यांग बच्चों ने संकेतिक भाषा मे परिचय दिया इस दौरान दिव्यांग बच्चे स्टाफ उपस्थित रहे।