प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल-मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री एलएन सोनी ने गुरुवार को जिले के नगरीय निकाय बैतूल, आमला एवं शाहपुर में मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान संबंधी व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।