निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही पर 5 कर्मियों को नोटिस
विनय गुप्ता जिला ब्यूरो
छतरपुर – सहायक रिटर्निंग अधिकारी नपा छतरपुर द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही करने पर 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में जवाब देने के निर्देश दिए गए है। उक्त कर्मचारियों की ड्यूटी नगर पालिका परिषद् छतरपुर मंे उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग कार्य में लगाई गई थी। सी.एल. प्रजापति प्राध्यापक नंदकिशोर पटेल एवं नरेन्द्र सिंह सहायक प्राध्यापक बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, कैलाश रजक सहायक प्राध्यापक बक्स्वाहा और अविनाश त्रिपाठी उपयंत्री पीएचई छतरपुर को नोटिस दिये गये है।