नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत आज नगर पालिका परिषद बैतूल, आमला एवं नगर परिषद शाहपुर में होगा मतदान

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 
बैतूल-नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत प्रथम चरण में 6 जुलाई को जिले की नगर पालिका परिषद बैतूल, आमला एवं नगर परिषद शाहपुर अंतर्गत मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित है।
नगर पालिका परिषद बैतूल अंतर्गत 33 वार्डों में 123 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 102 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 408 पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। बैतूल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 42920 पुरूष मतदाता, 42241 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 12 है।
नगर पालिका परिषद आमला अंतर्गत 18 वार्डों में 71 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 36 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 144 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। आमला नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 11562 पुरूष मतदाता एवं 11416 महिला मतदाता हैं।
नगर परिषद शाहपुर अंतर्गत 15 वार्डों में 71 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 60 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 3505 पुरूष मतदाता एवं 3498 महिला मतदाता हैं।
नगर पालिका परिषद बैतूल अंतर्गत 7, नगर पालिका परिषद आमला एवं नगर परिषद शाहपुर अंतर्गत तीन-तीन सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।