कलेक्टर, एसपी ने बुलेट चलाकर निकाला फ्लैग मार्च, कई मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
विनय गुप्ता जिला ब्यूरो
- कलेक्टर, एसपी ने बुलेट चलाकर निकाला फ्लैग मार्च
- कई मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
- निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीसंदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने बुधवार 6 जुलाई को प्रथम चरण होने वाले नगरीय निकाय मतदान को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिये मंगलवार को छतरपुर सहित खजुराहो एवं राजनगर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुय व्यवस्थाओं की जानकारी ली और बुलेट चलाकर खजुराहो एवं राजनगर में फ्लैग मार्च निकाला। निकाले गये फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान एसडीएम श्री डी.पी. द्विवेदी, तहसीलदार सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी और लगभग एक सैकड़ा मोटर साईकिल पर सवार पुलिस बल भी शामिल रहा।
कलेक्टर और एसपी ने खजुराहो के मतदान केंद्र जटकरा, खर्रोही, ललगुवां एवं राजनगर के मतदान केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।