नपा चुनाव में आम आदमी पार्टी बनी मजबूत विकल्प, आप के उम्मीदवारों ने स्टांप पेपर पर लिख कर दिए वादों की गारंटी

Scn news india

राजेश साबले जिला बैतूल 

बैतूल। बैतूल जिले की नीति में आम आदमी पार्टी तीसरा मजबूत विकल्प बनकर सामने आई है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार नगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी जनाधार बनाने में कामयाब होती दिख रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि आप के उम्मीदवारों ने स्टांप पेपर पर चुनावी घोषणाएं लिख कर दी है। वहीं दूसरी ओर प्रतिद्वंदी पार्टियों के उम्मीदवार महज घोषणा वीर साबित हो रहे हैं।


–स्टांप पर नोटरी कर दी जा रही मूलभूत सुविधाओं की गारंटी–
जनता की मूलभूत सुविधाओं की गारंटी की घोषणा स्टांप पेपर पर नोटरी कराकर आप के पार्षद उम्मीदवार मतदाताओं को दे रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान आप प्रत्याशियों द्वारा स्टाम्प पेपर पर घर घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अन्य दलों के प्रत्याशी विकास कार्यों की गारंटी वही पुराना ढर्रा पंपलेट पर दे रहे। इस बीच जनता की मूलभूत सुविधाओं की गारंटी स्टाम्प पेपर पर लिखकर देने से एक बड़े बदलाव के आसार देखे जा रहे हैं।


–पिछली नगर सरकार से नाराज है जनता–
इस मामले में जिला अध्यक्ष अजय सोनी का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने के चलते जनता पिछली नगर सरकार और स्थानीय कई पार्षद से नाराज रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने समस्त पार्षद उम्मीदवार की घोषणा स्टांप पेपर के माध्यम से हर घर तक पहुंचाने का कार्य किया है, बड़े बदलाव की ओर इस बार मतदाता तैयार नजर आ रहे हैं। जनता आम आदमी पार्टी के इस घोषणा पत्र से काफी प्रभावित हुई हैं और शायद इसका व्यापक असर भी चुनाव परिणाम में संभवतः देखा जा सकता हैं।