बैतूल

झल्लार में सुबह से मूसलाधार बारिश

Scn news india

विपुल राठौर

मध्य प्रदेश में लगभग मानसून आगया है। बैतूल जिले के भेंसदेही तहसील की टप्पा तहसील झल्लार में लगभग सुबह 7 बजे से मूसलाधार बारिश चालू है। कल तक मौसम साफ रहने के बाद आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। लगभग 3 घंटे से बारिश लगातार चालू है ।तथा रोड से पानी बहते नजर आया।साथ ही अधिक बारिश के कारण बहुत से प्रतिष्ठान बंद नजर आए।
बारिश निरंतर जारी है।