झल्लार में सुबह से मूसलाधार बारिश
विपुल राठौर
मध्य प्रदेश में लगभग मानसून आगया है। बैतूल जिले के भेंसदेही तहसील की टप्पा तहसील झल्लार में लगभग सुबह 7 बजे से मूसलाधार बारिश चालू है। कल तक मौसम साफ रहने के बाद आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। लगभग 3 घंटे से बारिश लगातार चालू है ।तथा रोड से पानी बहते नजर आया।साथ ही अधिक बारिश के कारण बहुत से प्रतिष्ठान बंद नजर आए।
बारिश निरंतर जारी है।