हाईवा और फोर व्हीलर की आमने सामने की टक्कर – 5 लोग गंभीर
दिवाकर पांडेय
सतना -मैहर तहसील ग्राम बरहिया के पास हाईवा और फोर व्हीलर की आमने सामने की टक्कर हो गई ,जिसमें से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है – रीठा की और से फोर व्हीलर और मेहर साइड से हाईवे 10 टेरा आ रहा था। आमने-सामने की टक्कर में फोर व्हीलर के 5 लोग घायल हुए हैं घायलों को मैहर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया पांचों घायल रीवा क्षेत्र के हैं।