क्षेत्र क्रमांक 18 से ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर राजा ठाकुर गांव-गांव में मिल रहा भारी जनसमर्थन
धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट
जिला पंचायत बैतूल के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्री दुर्गा चरण सिंह उर्फ राजा ठाकुर (राजा भैंया) पूरे जोश के साथ चुनावी प्रचार में जुटे हुए है। उम्र को मात देते हुए वे एक युवा जोश के साथ बिना थके व बिना रुके चुनावी मैदान में डटे हुए है, जहां हर क्षेत्र में उन्हे भारी जनसमर्थन मिल रहा है। क्षेत्र क्रमांक 18 के अंतर्गत आने वाला एक भी ग्राम ऐसा नही बचा होगा जहां उन्होने भ्रमण ना किया हो और ग्रामीणों के साथ बैठ कर उनके दुख दर्द न जाने हो।
प्रत्येक गांव व प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहुंचकर उनके द्वारा आम जनता से मुलाकात कर उनके दुख दर्द व समस्याओं को सुन समझ कर उसके समाधान हेतू विशेष प्रयास किए जा रहे है। उनकी लोकप्रियता एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर क्षेत्र व गांव के विकास के लिए उन्हें जिताने के लिए गांव गांव से लोग बड़ी संख्या में स्वयं आगे आ रहे है। श्री राजा ठाकुर को क्षेत्र में मिल रहे भारी जनसमर्थन को देखते हुए उनके रिकॉर्ड मतों से जीत की हर चौक चौराहों पर आम चर्चाएं सुनी जा सकती है। उनके समर्थक भी पूरी सक्रियता के साथ पूरे निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताकर उनके नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने जी जान से मेहनत कर रहे है।
प्रदीप सिंह ने भी किया डोर-टू-डोर जनसम्पर्क
—————————
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रदीपसिंह किलेदार भी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में निरंतर डोर-टू-डोर सम्पर्क में जुटे हुए है। जहां उन्हे लोगो का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
क्षेत्रवासियों का मानना है कि राजा भैंया अब तक के पूर्व जिला पंचायत चुनावो के जीत के समस्त रिकार्ड को तोड़ते हुए रिकॉर्ड मतों से जीतकर इतिहास रचेंगे।