बीजेपी का जुलूस छोड़ सड़क पर पड़े घायल युवक को विधायक व पूर्व मंत्री संजय सतेन्द्र पाठक ने पहुँचवाया अस्पताल
संवाददाता सुनील यादव
सड़क हादसे के घायल युवक को देख विजयराघवगढ़ के विधायक व पूर्व मंत्री संजय सतेन्द्र पाठक बीजेपी का जुलूस छोड़ सड़क पर पड़े घायल युवक को साथी कार्यकर्ताओं के साथ उठा एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचवाया जिसका एक वीडियो सामने आया है।
दरअसल यह हादसा शहर मे निकलने वाले बीजेपी के जुलूस की वजह से सड़क में लगे लंबे जाम की वजह से हुआ। यह जुलूस कटनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बीजेपी में शामिल होने के बाद शहर में निकाला गया जैसे ही बीजेपी जुलूस मिशन चौक रेलवे पुल के नीचे पहुँचा और जुलूस की वजह से लगे लंबे जाम की वजह से एक युवक पुल के नाले में फस गया और सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया जिसे देख जुलूस में शामिल विधायक संजय पाठक नोचे उतर युवक के पास पहुँच गए और अपने साथी कार्यकर्ताओ के साथ घायल युवक को उठा एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।