कटनी

हर घर संबल, आयुष्मान कार्ड हर गरीब के पास होगी पक्की छत मुफ्त अनाज : ज्योति दीक्षित

Scn news india

 

संवाददाता सुनील यादव
उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ज्योति दीक्षित तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का सघन जनसम्पर्क

कटनी। भारतीय जनता पार्टी निरन्तर विजय की ओर अग्रसर है। जनसम्पर्क के दौरान मिल रहे जनता के प्यार और आशीर्वाद कार्यकर्ता उत्साहित हैं। आज रविवार को माधवनगर के 4 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों ने घर घर जनता से आशीर्वाद मांगा। जनसम्पर्क प्रभारी श्री रवि खरे तथा श्री ललित जायसवाल ने बताया कि आज 3 जुलाई रविवार को राय कालोनी में एकत्रित समस्त भाजपाजनों ने हेमुकालानी वार्ड क्र 40 से बाबा नारायण शाह वार्ड क्र 39, संत कंवर राम वार्ड क्र 42 एवं आचार्य कृपलानी वार्ड क्र 41 में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ज्योति दीक्षित ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की संबल योजना का लाभ, सभी नागरिकों के पास 5 लाख तक मुफ्त इलाज के आयुष्मान कार्ड, गरीबों के लिए पीएम आवास के पक्के मकान के साथ मुफ्त अनाज की पात्रता पर्ची हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का संकल्प को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास के लिए केंद्र ओर राज्य में भाजपा की सरकार बनाई अब नगर सरकार भी भाजपा की होगी तो विकास कार्य मे आसानी होगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से महापौर प्रत्याशी तथा सभी 45 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद देने की अपील की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष जितेंद्र लिटेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, चमनलाल आनंद, रूपचंद चीनी चेलानी, मण्डल अध्यक्ष वागीश आनंद, जिला पदाधिकारी मण्डल पदाधिकारी, चारों वार्डों के भाजपा प्रत्याशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।