बैतूल

JCB मे छिप का बैठा था 8 फीट लम्बा खतरनाक कोबरा, ड्राइवर JCB से कूदा

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

मुलताई से सटे ग्राम चिखली में बीती रात एक जेसीबी में 8 फिट लंबा कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया।

जिस समय जेसीबी ऑपरेटर जेसीबी को चला रहा था, उसे जेसीबी के अंदर कोबरा सांप दिखाई दिया। वह इतना डर गया कि उसने तुरंत जेसीबी से कूद कर अपनी जान बचाई और तुरंत ही सर्पमित्र को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलने पर सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा सांप को पकड़ा।

श्रीकांत ने बताया कि यह साप बहुत ही ज्यादा जहरीला है और यदि यह सांप ऑपरेटर को काट लेता तो निश्चित तौर पर उसकी मौत हो सकती थी। श्रीकांत ने सांप को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल साप निकल रहे हैं, ऐसे में सांपों को मारना नहीं चाहिए। उनके द्वारा निशुल्क के साथ पकड़े जाते हैं,सांप निकलने पर उन्हें सूचना दी जाए तो वे मौके पर पहुंचकर सांप पकड़ कर उसे पर्यावरण में छोड़ देते हैं।

उक्त जेसीबी अरुण यादव की बताई जा रही है, जो चिखली में काम कर रही थी। इसी दौरान जेसीबी के अंदर छुपकर कोबरा सांप बैठा हुआ था और ऑपरेटर को दिखाई दिया।