विद्युत तार गिरने से 2 भैंस आई चपेट में, करेंट लगने से मौत
दिवाकर पांडेय
सालीचौका क्षेत्र के ग्राम सहावर में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। जहाँ विद्युत तार गिरने से 2 भैंसे चपेट में आ गई और करेंट लगाने से दोनों की मौत हो गई। जबकि विद्युत विभाग के अधिकारियों को झूलते तारों को लेकर कई बार ग्रामवासी शिकायत भी कर चुके हैं और अधिकारियों को बताया भी गया था कि यह विद्युत के तार कभी भी गिर सकते हैं। जिससे कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है ,पर कुंभकरण की नींद में विद्युत विभाग मै बैठे अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही से आज दो भैस जानवर की मौत हो गई हैं। गनीमत रही कि इस दौरान लोगो को आवाजाही नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आखिर कार कब नींद से जागेगा विधुत विभाग …… ?