Accident -ब्रेकिंग न्यूज – मंडला बिछिया पेड़ से टकराई बाइक मौके पर तीन की मौत
ओमकार पटेल बिछिया
बिछिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छपरतला में मोटरसाइकिल महुआ के पेड़ से जा टकराई। जानकारिनुसार मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे। जिसमे मौके पर ही तीन की मौत हो गई एवं एक घायल है। जिसे अस्पताल में गंभीर अवस्था में भेजा गया है। घटना में मृतक के नाम सतीश पिता लक्ष्मी, मोतीलाल पिता बुध सिंह, दीनदयाल पिता रमेश है ,वहीं सतीश पिता संतलाल घायल रूप से गंभीर जिसे इलाज के लिए बिछिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।