मंडला

द्वितीय चरण के तीनों जनपदों में मतदान हुआ शांतिपूर्ण सम्पन्न

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्युरो 

मंडला -त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 1 जुलाई को द्वितीय चरण में मण्डला, मोहगांव तथा घुघरी में मतदान हुआ। तीनों जनपदों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डला में 53239 पुरूष तथा 53733 महिला मतदाताओं के साथ कुल 106972 व्यक्तियों ने मतदान किया। इस प्रकार मण्डला जनपद में कुल 78.40 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहगांव में 23379 पुरूष तथा 23777 महिला मतदाताओं के साथ कुल 47156 व्यक्तियों ने मतदान किया। इस प्रकार मोहगांव जनपद में कुल 80.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार घुघरी में 27483 पुरूष तथा 27685 महिला मतदाताओं के साथ कुल 55168 व्यक्तियों ने मतदान किया। इस प्रकार घुघरी जनपद में कुल 80.13 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के अंतर्गत मण्डला, मोहगांव तथा घुघरी में 1 जुलाई को मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में सहयोग के लिए संबंधित क्षेत्र की जनता एवं मतदाताओं, मतदान कर्मियों के प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने आभार व्यक्त किया है।