अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
निवास। जिले में लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रहे हैं वही जानकारी के अनुसार शनिवार को नेशनल हाइवे तीस जबलपुर रायपुर मार्ग पर जबलपुर मार्ग की तरफ से बीजा डांडी की तरफ बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने मुइया नाला में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया घायल सड़क किनारे पड़े रहे वहा से गुजरने वालों की नजर पड़ी तो 100 डायल वा 108 को सूचना दी जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस और 100 डायल पहुंची और घायलों को बीजा डांडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया हैं वही बताया गया की इलाज के दौरान केवल सिंह भटा डुंगरिया की मौत हो गई थी जबकि खेम सिंह निवासी भटा डुंगरिया को जबलपुर ले जाते समय मौत हो गई वही गिरजेश कुमार घायल हैं इसका इलाज जारी हैं वही घटना की जांच में बीजा डांडी पुलिस जुट गई हैं ओर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई हैं ।